सत्य साईं की नि:शुल्क सेवाएँ माताओं और शिशुओं के लिए वरदान साबित, श्यामवीर सैनी ने की सराहना

रायवाला। सेवा पखवाड़े के तहत दर्जा धारी राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी शनिवार को रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने नई माताओं व नवजात शिशुओं का हालचाल जाना और अस्पताल की नि:शुल्क सेवाओं को समाज के लिए वरदान बताया।
अस्पताल पहुंचने पर संजीवनी की टीम ने उनका स्वागत किया। इसके उपरांत श्यामवीर सैनी, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष चंचल, डॉ. प्रणति दास एवं डॉ. रजनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉक्टर दास ने संजीवनी की सेवाओं के बारे में अवगत करवाते हुए श्यामवीर सैनी को अस्पताल का भ्रमण करवाया । उनके हाथों से नई माताओं और शिशुओं को उपहार व फल भेंट किया गया। राज्यमंत्री ने अस्पताल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। श्यामवीर सैनी ने कहा कि श्रीनिवास जी के प्रयासों से यह अस्पताल उत्तराखंड में माताओं और नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रहा है, जहाँ पूरी तरह नि:शुल्क सेवा दी जा रही है।
इस अवसर पर भाजपा नेता सुभाष चंचल ने भी अपने संबोधन में अस्पताल द्वारा की जा रही निःशुल्क सेवाओं की सराहना की और डॉ. दास एवं उनकी टीम को बधाई दी।
कार्यक्रम में डॉ. दास, डॉ. रजनी, डॉ. नितिन, ऊषा रतूड़ी, चित्रवीर क्षेत्री, रितु थपलियाल सहित संजीवनी टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
