100 से ज्यादा शिशुओं की किलकारी से गूंजा रायवाला स्थित सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, मनाया जन्मोत्सव

खबर शेयर करें -

रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में सौ से अधिक नवजात शिशुओं की किलकारी गूंज चुकी है। अस्पताल में नवजात शिशुओं का दुनिया में पहला कदम रखने पर उनका जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जन्म प्रमाण पात्र व उनके फुट प्रिंट वितरण किया गया।

मंगलवार को उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में 100 से अधिक नवजात शिशुओं के जन्म लेकर दुनिया में पहला कदम रखने के उपलक्ष में अस्पताल में जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सत्य साईं शिक्षा एवं सेवा ट्रस्ट के चेयरमेन श्री सी निवास व रामानुग्रह ट्रस्ट के चेयरपरसन डॉ अनीता ने जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लेते गए कहा कि सत्य साईं बाबा व स्वामी प्रेम स्वरूपानन्द की प्रेरणा से देवभूमि उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र रायवाला में मातृ एवं शिशु की निःशुल्क सेवा के लिए मदर एण्ड चाइल्ड हॉस्पिटल की स्थापना की गयी है। बहुत ही कम समय में अस्पताल ने अपनी बेहतर सेवा देते हुए मात्र तीन माह में सौ से अधिक शिशुओं ने अस्पताल में जन्म लेकर दुनिया में पहला कदम रखा है। हमारा उदेश्य सुदूर ग्रामीण व मलिन क्षेत्रों में रहने वाले पात्र माताओं व शिशुओं की निःशुल्क सेवा करना है। जन्मोत्सव के अवसर पर अस्पताल की टीम को और अधिक लगन व सेवाभाव के साथ अस्पताल के उद्देश्य की ओर आगे बढ़ने का आह्वान किया और उनको शाबासी दी। इस दौरान जन्मोत्सव कार्यक्रम में केक काटकर शिशुओं का जन्मोत्सव मनाया गया और नवजात शिशुओं के जन्म प्रमाण पत्र व फुट प्रिंट वितरण किए गए।

इस दौरान रामानुग्रह ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी मोहन जी, अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणती दास, डॉ. अमित, डॉ. सूरज, डॉ अंजलि नाथ, डॉ ऋतु नेगी, डॉक्टर अफजल, प्रबंधक उषा रतूड़ी, सहायक प्रबंधक भूपति मिश्रा सहायक प्रबंधक, जनसंपर्क अधिकारी चित्रवीर क्षेत्री, एसएन तिवारी, नर्सिंग स्टाफ सैफ अंसारी, अनीता कंसवाल, पुन्नमा पीटी, कृति, नीलम, रेनू, ममता, सिमरन, रजनी, कलावती, पूजा देवरानी और साक्षी खत्री आदि लोग मौजूद रहे