छिद्दरवाला में शुरू हुई 1 करोड़ की लागत की योजना, ₹1 में मिल रहे है पानी के कनेक्शन

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: जल जीवन मिशन के फेज 2 का कार्य एक करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत छिदरवाला में प्रारंभ हो चुका है जिसमें पाइपलाइन बिछाई जाएगी कनेक्शन मात्र एक रुपए में गांव के हर घरों में दिए जायेंगे। जिसमें विशेष प्रयास विकासखंड डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल और ग्राम प्रधान द्वारा किया जा रहा है।


ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने बताया कि 2 सालों से छिदरवाला में जल जीवन मिशन, हर घर जल की योजना का कार्य लंबित पड़ा हुआ था। जिसे मंगलवार को शुरू कर दिया है। अब ग्राम पंचायत छिदरवाला का हर घर में पानी पहुंचेगा, यह हर्ष का विषय है। पानी की टंकी हमारी तैयार है। 3 महीने के अंदर पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो जाएगा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिता राणा ने बताया है, छिद्दरवाला की आंतरिक सड़के भी प्रस्तावित है, जिसे अब पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़को का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान कमलदीप कौर, उप प्रधान प्रतिनिधि हरीश पैन्यूली, प्रधान प्रतिनिधि बलविंदर लाले, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा, पूर्व प्रधान हरीश कक्कड़, वार्ड सदस्य, पंकज पोखरियाल , समा पवार, मुकेश मल, भुवनेश्वर प्रसाद रतूड़ी, सुरेंद्र बिष्ट, भूपेंद्र सिंह रावत रहे मौजूद।