पौड़ी में विश्व पर्यटन दिवस पर हॉट एयर बैलून एडवेंचर कैंप का आयोजन, स्कूली बच्चों ने लिया उत्साहपूर्ण भाग

पौड़ी : विश्व पर्यटन दिवस 2025 के अवसर पर जिला पर्यटन कार्यालय पौड़ी की ओर से हॉट एयर बैलून एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीमती स्वाति एस. भदौरिया ने पूरे दिन की गतिविधियों के साथ किया। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी कौशल सिंह नेगी भी मौजूद रहे।
कैंप में पौड़ी जनपद के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और एडवेंचर का रोमांचक अनुभव किया। बच्चों ने आगे एडवांस कोर्स करने की इच्छा भी जताई।एयरो टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग समय-समय पर इस प्रकार के एडवेंचर कोर्स का आयोजन करता रहा है। इस आयोजन में देवभूमि एयरोस्पोर्ट्स एंड एविएशन कंपनी के सीईओ कैप्टन विनायक गिरी जो वर्ष 2010 से उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने में सक्रिय हैं, विशेष रूप से मौजूद रहे।
