SDM स्कूल होशियारी मंदिर माता प्रतीतनगर में थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने किया “गौरा शक्ति ऐप” को लेकर महिला स्टाफ और छात्राओं को जागरूक

खबर शेयर करें -


रायवाला: क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने को लेकर रायवाला पुलिस लगातार अभियान चला रही है जिसके तहत उत्तराखंड पुलिस ऐप ‘ गौरा शक्ति एप’ को क्षेत्र में महिला संगठन महिला कर्मचारियों को संगठित कर उनके फोन पर डाउनलोड करवा कर उनका नंबर रजिस्ट्रेशन करवाए जा रहे है जिससे कि महिलाओं की सुरक्षा में कोई कमी ना आए।

ये भी पढ़ें


इस अभियान के तहत गुरुवार को होशियारी माता मंदिर प्रतीत नगर में स्थित सत्यश्वरी पब्लिक मेमोरियल पब्लिक स्कूल में अपनी टीम के साथ रायवाला थानाध्यक्ष कुलदीप पंत पहुंचे और स्कूल की महिला कर्मचारियों और छात्राओं को भी गौरा शक्ति एप के बारे में जागरूक किया गया एवं महिला स्टाफ के फोन पर गौरा शक्ति एप डाउनलोड करवा कर उनका नंबर रजिस्टर किया गया।

इस दौरान निदेशक बंशीधर चमोली ने नवनियुक्त थानाध्यक्ष का फूल माला के साथ स्वागत किया। कुलदीप पंत ने स्कूल की सभी महिला कर्मचारियों और छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस एप गौरा शक्ति एप को लेकर जागरूक किया।

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक बंसीधर चमोली, प्रिंसिपल डॉ लोकमणि तिवारी एवं एसआई सोनिया टाकिया स्कूल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।