गंगा में स्नान के दौरान दुर्घटना: चूरू के युवक की डूबने से मौत, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव

- ऋषिकेश में नीम बीच पर गंगा में हादसा – लापता युवक का शव मिला
- नीम बीच पर स्नान करते समय डूबे युवक की चार दिन बाद बरामदगी
- युवती का शव उसी दिन बरामद कर लिया गया था, चार दोस्त आये थे घूमने चुरू से
ऋषिकेश : दिनांक 24 सितम्बर 2025 को ऋषिकेश स्थित नीम बीच पर गंगा में स्नान करते समय राजस्थान के दो युवक-युवती डूब गए थे। आज युवक का शव बरामद कर लिया गया है. SDRF ने किया बरामद. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, इस हादसे में युवती को उसी दिन स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम की मदद से बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। जबकि, जितेंद्र जाखड़ (आयु 24 वर्ष), निवासी रतनगढ़, जिला चूरू, राजस्थान गंगा के तेज बहाव में बह गया था. और तब से लापता था. टीम द्वारा लगातार सर्च अभियान जारी था. एसडीआरएफ टीम बीते कई दिनों से राफ्ट और आधुनिक उपकरणों की मदद से संभावित स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चला रही थी।सोमवार को सर्च अभियान के दौरान जितेंद्र जाखड़ का शव पशुलोक बैराज में मिला।एसडीआरएफ ने शव को बैराज से बाहर निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया।अन्य डूबे व्यक्तियों की सर्चिंग लगातार जारी है.
