ऋषिकेश: गौ घाट पर गंगा में डूबे HDFC बैंक कर्मी की तलाश जारी


- गौ घाट पर गंगा में डूबा हरियाणा का युवक, सर्च ऑपरेशन तेज
ऋषिकेश : लक्ष्मण झूला के पास गौ घाट पर शनिवार शाम हादसा हो गया।SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, हरियाणा से अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया एक युवक जो बैंक कर्मी बताया जा रहा है. गंगा में नहाते समय गहरे पानी में डूब गया. देखते ही देखते युवक नदी की तेज धार में गायब हो गया. दोस्त देखते रह गए. सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. देर रात तक नदी में युवक की तलाश जारी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली. आज सुबह से फिर रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. प्रशासन ने हादसे के बाद गंगा किनारे नहाने और तैराकी पर सख्त हिदायतें जारी कर दी हैं. फिलहाल युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है, वे भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. गायब हुए युवक का नाम है प्रदीप ढाका S/O सतबीर सिंह, उम्र-34 ग्राम- कनोह, थाना-अग्रोहा जिला-हिसार हरियाणा है. फिलहाल सर्च अभियान जारी है.
