ऋषिकेश में गंगा स्नान के दौरान माँ-बेटी डूबी, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

ऋषिकेश : बुधवार को सुबह ब्रह्मपुरी श्रीराम तपस्थली के पास गंगा के तेज बहाव में 2 महिलाएं बह गई. , एस डी आर एफ टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, दिनांक 9/7/25 को राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में राम कथा चल रही थी. उसी कथा में ये लोग आये हुए थे. दोनों माँ बेटी सुबह 6:30 बजे राम तपस्या आश्रम के घाट पर स्नान करने गए. स्नान करते समय गंगा नदी में दोनों माँ बेटी डूब गई है. दोनों माँ बेटी मध्य प्रदेश के बताये जा रहे हैं. आज कथा का विराम था.
डूबने वालों के नाम है –
(1) मनू उपाध्याय पत्नी मनीष उपाध्याय, कैलाश रस मोरैना, मध्य प्रदेश।
(2) गौरी पुत्री मनीष उपाध्याय उम्र 18 वर्ष निवासी उपरोक्त, दोनों दिनांक 8/7/2025 को राम तपस्थली में कथा में आए थे. एसडीआरएफ द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.
