पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के बीच पौड़ी पुलिस की सख्त निगरानी: चौबीसों घंटे जारी है सुरक्षा अभियान


पौड़ी : वर्तमान में प्रचलित चार धाम यात्रा में व पर्यटक/धार्मिक स्थलों पर लगातार पर्यटकों/श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है जिसमें कुछ अराजक तत्वों जैसे जेब कतरों,उठाईगिरी द्वारा भी भीड़ का फायदा उठाकर चोरी व टप्पेबाजी आदि की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है ऐसे अपराधियों को पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार जेल भेजा जा रहा है साथ ही इसके दृष्टिगत पौड़ी पुलिस द्वारा नीलकंठ मंदिर, धारी देवी मंदिर, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम,गंगा घाटों जैसे कई स्थानो में लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। पौड़ी पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं की मदद करने के साथ साथ ऐसे अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
