मुनि की रेती में सुरक्षा अभ्यास सफल, आतंकवादियों को किया गया ‘निष्प्रभावी

Ad
खबर शेयर करें -

मुनि की रेती :  चार धाम सुरक्षा के दृष्टिगत आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए मुनि की रेती पुलिस द्वारा क्या गया जॉइंट मॉकड्रिल दिनाक 22-4-2025 को पहलगांव जम्मू कश्मीर में हुयी आंतकी घटना के दृष्टिगत किसी भी आंतकवादी घटना की रोकथाम की तैयारी करने हेतु तहसील प्रशासन, संचार शाखा, अग्नि शमन शाखा, चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने मॉक ड्रिल में प्रतिभाग किया।उक्त मॉक ड्रिल मुनि की रेती मे गंगा रिसॉर्ट #GMVN में आयोजित की गई।इसमें CO  नरेंद्र नगर  सुरेन्द्र भंडारी, तहसीलदार अयोध्या सिंह उनियाल,ATS से अब्दुल समद, प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती प्रदीप चौहान आदि सम्मिलित रहे।मॉक ड्रिल के अंत में SSP टिहरीश्री आयुष अग्रवाल द्वारा* जनपद पुलिस को प्रत्येक घटना को गंभीरता से लेते हुए सजग एवं सतर्क रहने हेतु बताया गया

Ad