बलिदान दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: भारतीय जन संघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश के द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रवक्ता विधायक मुन्ना सिंह चौहान उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई l


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जो सपना था कि धारा 370 हटे और कश्मीर में जो प्रवेश के लिए परमिट लगता था वह समाप्त हो और आज हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने उस सपने को साकार किया। धारा 370 भी हटी और उस लाल चौक पर 26 जनवरी को तिरंगा भी फहराया गया और आज कश्मीर भारत का ही अंग हो चुका है और यह हमारे लिए बहुत गौरव की बात है और यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है l उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने महापुरुषों के बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए और उनके बताए हुए पदचिन्हों पर चलने का प्रयास करना चाहिए l


इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित मुन्ना चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि डॉ मुखर्जी जम्मू कश्मीर जाने के लिए पड़ने वाले परमिट तथा दो विधान, दो निशान, और दो प्रधान के विरोधी थे और इसके लिए वह संघर्ष करते रहे और इस संघर्ष के दौरान 8 मई 1953 को अपने सहयोगियों के साथ पंजाब से वे जम्मू कश्मीर के लिए बिना परमिट के निकल पड़े और जब जम्मू कश्मीर पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और नजर बंद कर दिया गया और इसी दौरान 23 जून 1953 को रहस्यमय तरीके से उनका देहांत हो गया l उनकी मृत्यु आज भी रहस्य बनी हुयी हैl l उन्होंने कहा कि हमें उनके संघर्ष को सदैव याद रखना चाहिए कि यदि आज कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग है तो वो श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान की वजह से है l उन्होंने अपने देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए स्वयं के प्राणों को न्योछावर कर दिया l


इस बलिदान दिवस कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र तड़ियाल थे तथा कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दीपक धमीजा द्वारा किया गया l इस अवसर पर निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई , जिला ऋषिकेश के सह प्रभारी नलिन भट्ट, संदीप गुप्ता, रामकृष्ण अग्रवाल, कपिल गुप्ता, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सुमन, संजय शास्त्री, अमित कुमार वत्स, तनु तेवतिया आदि उपस्थित रहे l