सेवा पखवाड़ा अभियान: नरेंद्रनगर ग्रामीण मंडल ने की कार्यशाला का आयोजन, कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

नरेन्द्रनगर : शुक्रवार को को सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत नरेंद्र नगर ग्रामीण मंडल द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रमेश पुंडीर द्वारा की गई।कार्यशाला में नलिन भट्ट (प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रदेश सह-संयोजक) ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समाज की सेवा में भागीदार बनने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के प्रति प्रेरित किया एवं इस अभियान के महत्व पर जोर दिया।
कार्यशाला में त्रिलोक भंडारी (जिला कार्य समिति सदस्य), ज्योति बर्थवाल (जिला महामंत्री, कृषि मोर्चा), सुनील राणा (कार्यक्रम सह-संयोजक), गजेंद्र राणा (जिला पंचायत प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडल महामंत्री), अशोक कंडवाल और कुंदन सिंह नेगी (मंडल उपाध्यक्ष), किशन रावत (मंडल मंत्री), शकुंतला असवाल, भीम सिंह चौहान (पूर्व मंडल उपाध्यक्ष), नरेंद्र बिष्ट (शक्ति केंद्र संयोजक एवं सभासद प्रतिनिधि), वीरेंद्र गुसाई (सभासद), गोपाल सिंह (मंडल कोषाध्यक्ष), विनोद कुलियाल (अध्यक्ष, होटल एसोसिएशन तपोवन लक्ष्मण झूला), राधे भट्ट (प्रधान, बैरों गांव), संदीप पवार (प्रधान प्रतिनिधि), जगबीर राणा (बूथ अध्यक्ष, लॉयल) और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
