ऋषिकेश में सात दिवसीय इंटरनेशनल योग महोत्सव का आयोजन होगा 15 से 21 मार्च तक

खबर शेयर करें -


आध्यात्मिक ज्ञान की यात्रा में गोता लगायेंगे योग जिज्ञासु,
जीएमवीएन के गंगा रिजॉर्ट में होगा इंटरनेशनल योग महोत्सव।

ऋषिकेश : ऋषिनगरी में सात दिवसीय इंटरनेशनल योग महोत्सव का आगाज 15 मार्च से शुरू होगा। जिसमें देश-विदेश से आये योग साधक आध्यात्मिक ज्ञान की यात्रा में गोता लगायेंगे। महोत्सव में योग, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, फिटनेस और उनके खानपान पर भी प्रसिद्ध गुरु और विशेषज्ञ करेंगे चर्चा । साथ ही संगीत चिकित्सा , प्रज्ञा योग, मर्म चिकित्सा भी इन साथ दिनों में अलग अलग सत्रों के माध्यम से सिखाया जाएगा।

महोत्सव का आयोजन उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। पर्यटन सचिव ने इस दौरान कार्यक्रम स्थल की तयारियो का जायजा लिया और अधिकारियों को समय से सभी तायरियां पूरी करने के आदेश दिए।


अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में 7 देशों के योग साधक सहित अभी तक 700 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जबकि 6 बड़े योग संस्थान इस कार्यक्रम में आए मेहमानों को योग अध्यात्म सहित उनके दैनिक जीवन से जुड़े अहम योग क्रियाओं को साझा करेंगे। सात दिनों में योग, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और फिटनेस के अलग अलग सत्र होंगे तो वहीं इसके अतिरिक्त अंशुका परवानी से योग, स्वास्थ्य और आहार के बारे में सीखने का अवसर भी मिलेगा। आर्ट ऑफ लिविंग, ईशा फाउंडेशन, कृष्णमाचार्य योग मंदिरम, राममणि अयंगर मेमोरियल योग संस्थान, शिवानंद आश्रम और मानव धर्म आश्रम जैसे शीर्ष योग विद्यालयों की भागीदारी रहेगी।