मोदी की जनसभा के बाद IDPL बाजार में छाया अंधेरा
ऋषिकेश: तीन दिन से भी ज्यादा का समय हो चुका है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा को उसके बाद से आईडी पर में अंधेरा छा गया है। 11 अप्रैल को IDPL स्थित हॉकी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली थी। ठीक IDPL बाजार के पीछे यह स्थित है, तब से ही यहां बिजली नहीं है दुकानदार अंधेरे में बैठे हैं उनके काम धंधे चौपट हो गए है।
फोटोस्टेट की दुकान चलाने वाले शशि रावत का कहना है, मुझे तीन दिन हो गए है एक रुपिया कमाई नहीं हुई। बिजली से काम होता है वही नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी आये थे, रैली को संबोधित कर चले गए लेकिन हमारे बाजार में अन्धेरा हो गया। उन्हूने बताया, 10 अप्रैल को यहाँ पर पेड़ काटे गए थे, शायद हेलीकाप्टर उतरने के लिए. बड़े बड़े पेड़ थे। पेड़ काटने के दौरान बिजली के खम्भे उखड गए, बिजली के तार टूट गए। लेकिन अब करे कौन ठीक उनको ? तब से हम अँधेरे में रह रहे हैं। बताया सम्बंधित विभाग के लोग पचास हजार की मांग कर रहे हैं। बिजली पोल खड़ा करने और तार लगाने के लिए तब बिजली आएगी। उन्हूने बताया एक दुकानदार 500 रुपये हर एक दुकानदार से एकत्रित कर रहा है ताकि उनको दे सके. बताया गया कई दुकानदारों ने दे भी दिए हैं. अब यह पैसा क्योँ माँगा जा रहा है ? जांच का विषय है. सैलून चलने वाले ऋषि ने बताया, शाम होते ही क्या करें ? ग्राहक आता है हमारे पास लाईट ब्यवस्था नहीं है. मोबाइल की लाईट जलाकर कई बार काम करना पद रहा है. दिन में गर्मी है. पंखा कैसे चले ? ऐसे में हम परिवार कैसे पालें ? बात जायज है। लेकिन बिजली कैसे आये ?