शहीद मोहन लाल रतूड़ी के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 46,500 रूपए का चेक जिला अधिकारी को सौंपा
अमित मंगोलिया
बीइंग भगीरथ टीम ने जिला अधिकारी को सौंपा शहीद मोहन लाल रतूड़ी के परिवार के लिए आर्थिक मदद का चेक
हरिद्वार, 22 फरवरी। बीइंग भगीरथ टीम के संयोजक शिखर पालीवाल व उनकी टीम ने वीर शहीद मोहन लाल रतूड़ी के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 46,500 रूपए का चेक जिला अधिकारी को सौंपा। इस दौरान जिला अधिकारी दीपक रावत ने बीइंग भगीरथ टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीइंग भगीरथ टीम पहली संस्था है जो शहीदों की मदद के लिए आगे आयी है। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों के परिवारों को सम्मान अवश्य मिलना चाहिए। उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सरकार लगातार अपने प्रयास कर रही है। टीम के सदस्यों द्वारा देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की परिवारों की मदद के लिए आगे आकर धन एकत्र कर उनके परिवारों को देने की सोच रखना ही सच्ची देश भक्ति व शहीदों को श्रद्धांजलि है। अन्य संस्थाओं को भी बीइंग भगीरथ टीम से प्रेरणा लेकर शहीदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि सोशल मीडिया एवं फेसबुक के माध्यम से बीइंग भगीरथ की टीम लगातार अपने अन्य वालिंटयरों से भी सहयोग की अपील कर रही है। उन्होंने कहा कि अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीद सैनिक देश की सीमाओं की रक्षा करने में बलिदान देने से पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि उनके परिवारों को आर्थिक मदद देने के लिए संगठित होकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि छियालीस हजार पांच सौ की धनराशि कोई बड़ी नहीं होती है। लेकिन शहीदों के प्रति बीइंग भगीरथ व अन्य लोगों की देश भक्ति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। स्वयं स्वेच्छा से दान दाताओं एवं बीइंग भगीरथी की युवा टीम ने अपने स्तर से पैसे को एकत्र कर शहीद मोहनलाल रतूड़ी के परिवार को सौंपने का यह निर्णय लिया। शिखर पालीवाल ने कहा कि शहीद मोहनलाल रतूड़ी अपने पैतृक गांव में अपना मकान बनाने की इच्छा रखते थे। ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि उनकी इस इच्छा में कुछ सहयोग अवश्य किया जाए। उन्होंने पूरी टीम व दानदाताओं का आभार जताया और आगे भी इस मुहिम को चलाए रखने का आह्वान किया। शिखर पालीवाल ने बताया कि शहीद के परिवार की मदद मे ंसहयोग करने वालों में आशीष तिवारी, जयकरण पटेल, राजीव जैन, आशीष, पत्रकार अनूप सिंह, आदित्य भाटिया, मनोज त्रिपाठी, भूपेश पाण्डे, सीमा चैहान, ओम पेंटर, उज्जवल पंडित, वसीम शहजाद, सिद्धार्थ शर्मा के अलावा टीम के सदस्यों में आदित्य, तन्मय, देवीलाल, हन्नी, विपिन, मोहित, शिवम अरोड़ा, रोहित चैहान, अरविन्द पालीवाल आदि सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।