जनता की बात सुनी: शंभू पासवान ने इंद्रा नगर के वार्ड 38-39 का किया गहन निरीक्षण, विकास कार्यों की ली जानकारी

Ad
खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : सोमवार को महापौर शंभू पासवान ने वार्ड संख्या 38 एवं 39, इंद्रा नगर में पार्षद  राजेंद्र सिंह बिष्ट व पार्षद संजय सिंह बिष्ट एवं ऋषिकेश नगर निगम के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर क्षेत्र की समस्याओं का संज्ञान लिया ।महापौर शंभू पासवान ने बताया कि निरीक्षण करने के पश्चात ज्ञात हुआ है कि वार्ड संख्या 38 एवं 39 में मुख्य नाली की असुविधा होने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और इस समस्या का अतिशीघ्र निवारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को महापौर ने निर्देश दिए । महापौर शम्भू पासवान ने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निवारण करना ही उनका लक्ष्य है ।इस निरीक्षण के दौरान पार्षद राजेंद्र बिष्ट जी , संजय बिष्ट जी ,  सुजीत यादव जी , जे ० ई ० संदीप रतूड़ी व अन्य सम्मानित जनता उपस्थित रही ।

Ad