शिक्षा में समानता और किसानों की लड़ाई लड़ेगा यह दल-लोकसभा चुनाव में भी उतारेगा प्रत्याशी
इरफान अहमद
रुड़की जनशक्ति दल प्रदेश में किसानों की लड़ाई बड़े स्तर पर लड़ेगी साथ ही शिक्षा में समानता की मांग को लेकर भी आंदोलन करेगी। उक्त बात दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सैनी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि उनका दल लोकसभा चुनाव में भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगा।
रुड़की में सलेमपुर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान जन शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि हमारे दल का प्रमुख उद्देश्य है कि भारत मे एक समान शिक्षा प्रणाली लागू की जाए। सरकारी स्कूलों में भी कॉरपोरेट स्कूलों के समान शिक्षा हो। उन्होंने कहा इसके लिए जन शक्ति दल द्वारा आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा गन्ना किसानों की लड़ाई के लिए जनशक्ति दल प्रयास रत है दल की मांग है कि मिलें गन्ना खरीदने के साथ ही कुछ समय बाद का चेक तुरंत किसान को दे। ताकि वह दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर न हो। सैनी ने कहा
की सरकार से मांग की गई है कि किसानों के लिए ऐसी मण्डिया बनाई जाए जहां सरकार सीधे फसल की खरीददारी करे। सरकार किसान को लागत अनुसार फसल का उचित मूल्य दे।और किसान बिचौलियों से बचा रहे। उन्होंने कहा कि दल समाज में समानता के अधिकार के लिए संघर्ष करता रहा है।उन्होंने कहा कि जनशक्ति दल उत्तरप्रदेश में ग्यारह सीटों पर चुनाव लड़ेगा और उत्तराखंड में भी टीम मजबूत की जा रही है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सैनी, रेखा सैनी प्रदेश प्रभारी, अरविंद सैनी प्रदेश अध्यक्, अनीश शर्मा प्रदेश महासचिव, मुकेश सैनी जिला अध्यक्ष, भूपेंद्र अग्रवाल जिला अध्यक्ष मुरादाबाद ,सुरेंद्र सैनी, योगेश कश्यप आदि मौजूद रहे