श्री सांई बाबा पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया गुरु नानक देव जी का जन्मदिन
ऋषिकेश: 25 नवंबर को श्री सांई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गुरु नानक देव जी का जन्म दिवस मनाया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 6 के परमवीर सिंह व कक्षा 7 के इसमित खेड़ा द्वारा साखी सबद गा कर किया गया।
उसके बाद कक्षा 6 के कृष्ण राणा व आरूष और कक्षा 7 की कृतिका रावत ने सिख धर्म के पहले गुरु नानक देव जी के 10 सिद्धांतों के बारे में बताते हुए उनके जीवन के बारे में बताया कि किस प्रकार गुरु नानक देव जी ने अपना जीवन संतों के प्रति समर्पित कर दिया उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जी ने अपने व्यक्तित्व में दार्शनिक, योग गृहस्थी, धर्म सुधारक, समाज सुधारक, कवि, देशभक्ति और विश्व बंधु आदि सभी के गुण समेटे हुए थे। कक्षा 9 व 10 के छात्रों द्वारा एक पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया, इसके बाद बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के गेम्स जैसे पेपर डांस, बौल फेक व म्यूजिकल चेयर कराया गया।
इस अवसर पर रेनू, नीति, गौतमा, धर्मेंद्र, हिमांशु, मानसी और दीपिका आदि मौजूद थे । प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करके गुरु नानक जयंती की अग्रिम बधाई दी ।