उत्तराखंड: UKSSSC पेपर लीक मामले में SIT जांच तेज

छात्रों का धरना जारी, CBI जांच की मांग; परीक्षाओं में होगी देरी।
देहरादून/हरिद्वार, 27 सितंबर 2025। उत्तराखंड में हाल ही में हुई UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले ने पूरे राज्य में हलचल मचा दी है। छात्रों ने देहरादून के परेड ग्राउंड में छह दिनों से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है और CBI जांच की मांग कर रहे हैं।
मुख्य आरोपी और प्रशासनिक कार्रवाई
पुलिस ने मुख्य आरोपी खालिद मलिक को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, खालिद की लक्सर स्थित दुकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। परीक्षा केंद्र की सुरक्षा में लापरवाही के आरोप में एक सहायक प्रोफेसर और दो पुलिसकर्मी भी निलंबित किए गए हैं।
छात्र और राजनीतिक प्रतिक्रिया
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नेतृत्व में छात्रों ने SIT जांच में पारदर्शिता की मांग की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर “पेपर चोर” होने का आरोप लगाया।
आगामी कदम
SIT की जांच अगले महीने तक पूरी होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी है कि यदि मामला CBI को सौंपा गया, तो आगामी परीक्षाओं में देरी हो सकती है।
SIT द्वारा हरिद्वार और टिहरी गढ़वाल में सार्वजनिक संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे।
पेपर लीक के नाम पर सीबीआई जांच की मांग का षडयंत्र–सीएम:
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कुछ लोगों को पारदर्शिता के साथ युवाओं का सरकारी नौकरियों में जाना रास नहीं आ रहा है. इसलिए वे युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने के लिए संगठित रूप से पेपर लीक का षड्यंत्र रच रहे हैं. हाल ही में राज्य में पेपर लीक कराने का असफल प्रयास किया गया, सिर्फ एक जगह की शिकायत के आधार पर अराजकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के मामलों के लिए पहले से ही सख्त कानून बना है, जिसके इस प्रकरण में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
