अयोध्या: श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और मेडिकल स्टाफ को दी जा रही है स्पेशल ट्रेनिंग

खबर शेयर करें -

श्री सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट की पहल, अब तक 12 लाख से अधिक भक्तों को मिला निशुल्क इलाज

अयोध्या: भगवान श्रीराम के मंदिर में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए श्री सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट ने एक नई पहल की है।

अब मंदिर परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों और मेडिकल स्टाफ को बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति ….विशेष रूप से हार्ट अटैक जैसी परिस्थितियों में — श्रद्धालुओं की “गोल्डन मिनट” में ही जान बचाई जा सके। पहले चरण में 24 नर्सों और मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ट्रस्ट के चेयरमैन श्रीनिवास ने बताया कि आने वाले समय में यह ट्रेनिंग सभी सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ तक विस्तार किया जाएगा।अयोध्या में आने वाले महीनों में कई बड़े धार्मिक कार्यक्रम और यात्राएँ आयोजित होंगी। हमारा उद्देश्य है कि हर श्रद्धालु सुरक्षित और निश्चिंत होकर रामलला के दर्शन कर सके।”

गौरतलब है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तकश्री सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट लगभग 12 लाख श्रद्धालुओं को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर चुका है।इसमें प्राथमिक चिकित्सा, हार्ट केयर, और इमरजेंसी सेवाएं शामिल हैं।

Ad