खेल मंत्री रेखा आर्य ने किया UPL सीजन-2 का उद्घाटन, कहा- यह टूर्नामेंट ले जाएगा क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर।

खबर शेयर करें -

देहरादून : मंगलवार शाम देहरादून के #राजीव #गांधी #इंटरनेशनल #क्रिकेट #स्टेडियम में “उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग #(UPL)” के #सीजन-2 का उद्घाटन किया।पहले मैच में खेल रही दोनों महिला टीमों की कप्तानों को टॉस के बाद शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा  उत्तराखंड प्रीमियर लीग प्रदेश में क्रिकेट को लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है और वह दिन दूर नहीं जब इस टूर्नामेंट की पहचान पूरे देश में बन जाएगी।

इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट से न सिर्फ प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर अवसर मिलेंगे, बल्कि प्रदेश में खेल संस्कृति विकसित करने में भी इससे सहायता मिलेगी।सभी यूपीएल के आयोजकों, खेल प्रेमी दर्शकों और इसमें भाग ले रहे खिलाड़ियों को इस अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं।

Ad