सुल्तानपुर: समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए अंकुरण फाउंडेशन को मिला सम्मान

खबर शेयर करें -
  • संजय गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ कार्यक्रम

दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ समाजसेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्यों के लिए अंकुरण फाउंडेशन को संजय गाँधी मेमोरियल सोसाइटी से सम्मान मिला है,अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अंकुरण फाउंडेशन के मित्रों को सम्मानित किया है।

बताते चले कि लंभुआ के चौकिया स्थित संजय गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण मे रविवार को आयोजित कार्यक्रम मे विभिन्न बिभूतियों को सम्मानित किया गया,इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रतीक सिंह सचिव आकर्षण यादव संरक्षक मनीष राज व वरिष्ठ सदस्य जीतेन्द्र श्रीवास्तव को सम्मान पत्र प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र दिया गया,इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष राम शब्द मिश्र प्रबंधक योगेश प्रताप सिंह पूर्व एमएलसी ओम प्रकाश त्रिपाठी सहित कई गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित रहीं,यह सम्मान फाउंडेशन के उन सभी सदस्यों को समर्पित जिन्होंने अपना सहयोग अंकुरण फाउंडेशन द्वारा संपादित  अंकुरण रसोई,लावारिश दाहसंस्कार, कपडा बैंक,बुक बैंक  आदि में लगातार अपना सहयोग देते रहे है । डॉ आशुतोष को रक्तदान, मानसिक विक्षिप्त के कायाकल्प आदि कार्यों के लिए  प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया ।

Ad