बदरीनाथ धाम में धूमधाम से मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 15 अगस्त को रात्रिकालीन विशेष पूजा

श्री बदरीनाथ धाम: 13 अगस्त। श्री बदरीनाथ धाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 15 अगस्त शुक्रवार को मनायी जायेगी। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मन्दिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार देर रात तक भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी संबंधित आयोजन होंगे।वहीं श्री बदरीश पंडा पंचायत बदरीनाथ द्वारा 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव झांकी निकाली जायेगी जोकि संपूर्ण बदरीनाथ धाम का भ्रमण करेगी।
