SSP टिहरी की सक्रिय निगरानी: मुनि की रेती चौक पर सटीक योजना से यातायात प्रबंधन, जाम पर लगी लगाम!


- खुद चौक पर उतरकर कर्मचारियों के साथ कर रहे हैं यातायात का संचालन मुनि की रेती इलाके में
- CO नरेन्द्र नगर और प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान की टीम रख रही है दिन रात वाहनों पर नजर
- चार धाम यात्रा जारी है, ऐसे में सबसे ज्यादा जाम की शिकायतें मुनि की रेती और ऋषिकेश से आती थी
मुनि की रेती : SSP टिहरी महोदय द्वारा वीकेंड पर मुनि की रेती क्षेत्र में स्वयं यातायात व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है. ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति पर काबू पाया जा सके सके… SSP द्वारा CO नरेंद्रनगर सुरेन्द्र भंडारी को ट्रैफिक प्लान का शत प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं l प्लान के तहत वन वे का इस्तेमाल करते हुए ट्रैफिक का संचालन किया गया* जिससे मुनि की रेती क्षेत्र में काफी हद तक जाम की स्थिति से मुक्ति मिली।भारी वाहनों को देवप्रयाग में ही रोक दिया गया। सुरेंद्र सिंह भंडारी, क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर, नगर क्षेत्र में में निर्बाध यातायात व्यवस्था संचालित करने के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं उनके सहायतार्थ उमा दत्त सेमवाल, निरीक्षक यातायात, प्रदीप चौहान, प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती, नदीम अतहर, प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल, एवं यातायात रूटों पर तैनात पुलिस बल आदि सक्रिय होकर मौजूद रहे।
