फर्जी मुकदमों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने रायवाला पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में आहूत की गई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में ऋषिकेश देवभूमि उत्तराखंड जो माहौल चल रहा है। मैदान बनाम पहाड़ी इसके पीछे कारण कुछ और ही है।

राज्य निर्माण सेनानी ने कहा कि इसकी जवाब दे ही पुलिस प्रशासन सरकार या जनप्रतिनिधि किसकी है इसके लिए कौन जिम्मेदार है अगर इसको समय रहते नहीं संभाला गया आने वाले समय में इसकी गंभीर परिणाम हो सकते हैं इसलिए सरकार तुरंत इस पर संज्ञान दे राज्य निर्माण सेनानियों ने कहा कि रायवाला पुलिस द्वारा कुछ लोगों पर बिना तथ्यों के फर्जी मुकदमा कर देना पुलिस की कार्यप्रणाली प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है। हम रायवाला पुलिस प्रशासन की कड़ी निंदा करते हैं तथा डीजीपी उत्तराखंड से मांग करते हैं। इन लोगों पर लगे मुकदमे तुरंत वापस लिए जाएं।

वक्ताओं ने यह भी कहा कि यदि पहाड़ मैदान का सवाल होता तो प्रेमचंद अग्रवाल के मंत्री पद से त्यागपत्र के बाद आंदोलन समाप्त हो जाता लेकिन उत्तराखंड की जनता अभी भी भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट विधानसभा अध्यक्ष रितु खडूरी सुबोध उनियाल की बर्खास्त की की मांग नहीं करती।

राज्य निर्माण सेनानियों ने कहा कि वास्तव में यह तीनों भी जवाबदारी पद पर होने के बावजूद इस तरह की बयान बाजी करना दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने सरकार से मांग की इनको भी बर्खास्त किया जाए ताकि उत्तराखंड का शांत माहौल को खराब होने से बचाया जा सके इनके खिलाफ भी जनता में आक्रोश है। राज्य निर्माण सेनानियों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है ऐसे बिना सोचे समझे बयान देने वाले बयान वीरों की लगाम कसनी चाहिए इनकी गलत बयान बाजी का खामी आज सरकार को भुगतना पड़ेगा।

बैठक में मुख्य रूप से बलवीर सिंह नेगी, डी एस गुसाईं, युद्धवीर सिंह चौहान, गुलाब सिंह रावत, बेताल सिंह धनाई, प्रेम सिंह रावत, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, बृजेश डोभाल, दिसंबर दत्त डोभाल, रामेश्वरी चौहान, कुसुम लता शर्मा, सरोजिनी थपलियाल, पूर्ण राणा, प्रेम नेगी, जयंती नेगी, सुशीला पोखरियाल, श्वेता कंडवाल, लक्ष्मी राणा, सटेश्वरी मनोरी, सुशील शर्मा, उर्मिला डबराल, जया डोभाल, अंजू गैरोला, सरस्वती देवी, कौशल्या बिजवान, उमा रावत, पदमा रावत सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे ।बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया।

Ad