राज्य निर्माण सेनानियों ने उठाई मांग: ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जनता करे

- पंचायत चुनाव में ब्लॉक प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष का भी चुनाव जनता द्वारा कराया जाना चाहिए : राज्य निर्माण सेनानी
- जो भी व्यक्ति मौन पालन करना चाहेगा. हम हर स्तर पर उसकी पूरी मदद करेंगे : गिरीश डोभाल
ऋषिकेश: उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक रविवार को नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में आहुत की गई. बैठक में कई बिंदुओं पर गहन चिंतन मंथन किया गया. राज्य निर्माण सेनानियों ने सरकार से मांग की की पंचायत चुनाव में ब्लॉक प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष का भी चुनाव जनता द्वारा कराया जाना चाहिए. बैठक में उत्तराखंड सरकार में मौनपालन दर्जाधारी राज्य मंत्री /उपाध्यक्ष गिरीश डोभाल का मंत्री बनने के बाद स्वागत सम्मान किया गया. राज्य निर्माण सेनानियों ने फूल मालाओं से तथा शॉल ओढ़ाकर राज्य मंत्री का भव्य स्वागत किया गया. आपको बता दें डोभाल ऋषिकेश के निवासी भी हैं.
बैठक के दौरान, राज्य निर्माण सेनानी शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष डी एस गुसाईं ने उनके सामने राज्य निर्माण सेनानियों के संबंध में पांच सूत्रीय मांग पत्र भी उनको सौंपा. डोभाल ने राज्य निर्माण सेनानियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इन सब मांगों पर मैं मुख्यमंत्री जी से वार्तालाप करके इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करवाऊंगा. साथ ही यह भी कहा कि यह काम आपका नहीं मेरा है. उत्तराखंड के शहीदों के सपनों को हम बेकार नहीं जाने देंगे. उनकी शहादतों के बाद ही हमें भी आगे बढ़ने का मौका मिला है. मैं मुख्यमंत्री से बात करके इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए अति शीघ्र अमली जामा पहनाऊंगा. बैठक में राज्य मंत्री ने राज्य निर्माण सेनानियों को मौन पालन के विषय में भी पूरा विस्तार से बताया. जैसे इससे हम घर बैठे अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. उन्होंने यह भी भरोसा दिलवाया कि जहां भी जो भी व्यक्ति मौन पालन करना चाहेगा. हम हर स्तर पर उसकी पूरी मदद करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से डी एस गुसाईं बलवीर सिंह नेगी गंभीर सिंह मेवाड़ विक्रम भंडारी युद्धवीर सिंह चौहान चंदन सिंह पवार संजय शास्त्री राजेश शर्मा पत्रकार रोकम पोखरियाल राजेंद्र कोठारी जगदंबा भट्ट बेताल सिंह धनी सत्य प्रकाश ज़ख्मोला महादेव रागड बृजेश डोभाल अंजू गैरोला सुशीला पोखरियाल जयंती नेगी मुन्नी ध्यान जय डोभाल रविंदर कौर यशोदा नेगी प्रमिला रमोला सटेश्वरी जगदंबा देवी रोशनी देवी सीमा पाल शीला ध्यान सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया.
