जगद्गुरु योगानन्दाचार्य से मिलीं राज्य महिला आयोग अध्यक्ष, लिया आशीर्वाद

Ad
खबर शेयर करें -
  • मुलाकात के दौरान अखिल भारतीय सीताराम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल भी मौजूद थी 
  • राज्य महिला आयोग अध्यक्ष मिलने पहुँची द्वाराचार्य  श्री विभूषित श्रीमद् जगद्गुरु श्री स्वामी योगानन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य  महाराज से लिया आशीर्वाद, ब्रह्मपुरी आश्रम में 
  • राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम  कंडवाल ने  महाराज श्री का  स्वागत पुष्पहार पहना कर किया,  महिला अधिकारों  समेत कई मुद्दों पर हुई अहम  चर्चा 

ऋषिकेश : बुधवार को  द्वाराचार्य  श्री विभूषित श्रीमद् जगद्गुरु श्री स्वामी योगानन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य  महाराज का श्री राम तपस्थल आश्रम सनकादिक भागवत पीठ आनन्द घाट ब्रह्मपुरी ऋषिकेश में,  दिव्य एवं भव्य स्वागत किया.  बुधवार नवरात्रि स्कंदमाता पूजा दिवस पर  उत्तराखंड सरकार महिला आयोग अध्यक्ष   कुसुम कंडवाल  पहुंची आश्रम. इस दौरान उन्हूने कहा हमारे बीच ऐसे संत मौजूद हैं जिनसे हम प्रेरणा लेते हैं, समाज प्रेरणा लेता है. जगद्गुरु की उपाधि मिलना बहुत बड़ी बात है. गर्व की बात है हम सबके लिए. खास तौर पर उत्तराखंड वासियों के लिए.  महराज श्री ने कहा, सनातन धर्म की ताकत है जो यहाँ तक लायी है हमें वह ताकत. हम सदा सनातन के लिए सेवारत रहेंगे. जीवन के अंतिम क्षण तक. उन्होंने कंडवाल की तारीफ में कहा, वे महिला  शक्ति के लिए काफी अच्छा काम कर रही हैं. उनके स्वावलंबन, उनके मजबूती के लिए वे काम कर रही हैं. यह तारीफ लायक बात है. वे मन से काम करती हैं यह उनकी खूबी है.   ब्रह्मपुरी आश्रम में  जगद्गुरु महाराज  ने त्रिवेणी (प्रयागराज महाकुम्भ)  का उन्हें  पवित्र जल प्रदान किया. श्री राम तपस्थली गुफा श्री संकादिक ऋषि  गुफा दर्शन ध्यान किया. संध्या आरती में भाग लिया. मां गंगा के पावन तट पर स्थित आश्रम के पवित्र वातावरण में  असीमित आनंद और शांति की अनुभूति हुई. इस अवसर पर  सुशीला सेमवाल प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय सीताराम परिवार नमामि नर्मदा संघ प्रदेश सचिव वैदिक आचार्य नितीश चंद्र खंडूरी, उत्तराधिकारी महामंडलेश्वर स्वामी  महावीर दास स्वामी प्रमोद दास तपोवन महिला कीर्तन मंडली, सुन्दरी जोशी, यमुना महजन,एवं अन्य भक्तजन उपस्थित थे.

Ad