राज्य का पहला सरकारी नशा मुक्ति केंद्र रायवाला में शुरू, नशा उन्मूलन की दिशा में बड़ा कदम

खबर शेयर करें -

देहरादून/रायवाला : उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को नई दिशा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने प्रदेश का पहला सरकारी नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र रायवाला में शुरू कर दिया है। यह केंद्र स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित होगा और इसका लक्ष्य नशे की लत से पीड़ित व्यक्तियों को उपचार, परामर्श और पुनर्वास की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को केंद्र का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के दुष्चक्र से बाहर निकालना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, और इसे “नशा मुक्त देवभूमि” बनाने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि रायवाला में स्थापित यह केंद्र 50 बेड की क्षमता वाला है, जिसमें प्रशिक्षित डॉक्टरों, मनोवैज्ञानिकों, काउंसलरों और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की गई है। यहां मरीजों को डिटॉक्सिफिकेशन , काउंसलिंग, थेरेपी सेशन, योग और ध्यान कार्यक्रम, तथा कौशल प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि वे नशे से मुक्त होकर समाज की मुख्यधारा में पुनः जुड़ सकें।उन्होंने कहा कि इस केंद्र के सफल संचालन के बाद अन्य जिलों में भी ऐसे सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे। राज्य सरकार का उद्देश्य हर जिले में कम से कम एक सरकारी नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने का है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि अब तक राज्य में नशा मुक्ति की सेवाएं मुख्यतः निजी संस्थाओं और गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से ही उपलब्ध थीं, लेकिन अब सरकार ने स्वयं इसकी जिम्मेदारी उठाई है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और यहाँ उपचार के साथ-साथ पुनर्वास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने सरकार की इस पहल की सराहना की और कहा कि यह कदम उत्तराखंड में बढ़ती नशाखोरी पर नियंत्रण में मदद करेगा।

कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्त उत्तराखंड के संकल्प के साथ जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे खुद भी नशे से दूर रहें और समाज में जागरूकता फैलाने में भागीदारी करें।

मुख्य बिंदु :

राज्य का पहला सरकारी नशा मुक्ति केंद्र रायवाला में शुरू

50 बेड की क्षमता, डॉक्टरों और काउंसलरों की टीम तैनात।

•. नशा मुक्ति, परामर्श, योग, ध्यान और कौशल प्रशिक्षण की सुविधा।

भविष्य में हर जिले में एक सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोलने की योजना।

मुख्यमंत्री ने कहा देवभूमि को नशा मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है।

Ad