Story: किराए के दो कमरों से शुरू हुआ यह स्कूल अब हो गया इतना बड़ा, देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -
देखिए विडियो

ऋषिकेश के ग्रामीण इलाके गढ़ी मयचक में स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल जिसकी स्थापना 2008 में चंद्रवीर पोखरियाल और उनकी पत्नी भागीरथी पोखरियाल के द्वारा की गई। जिसको आज 16 साल हो चुके है। आपको बता दे कि दो किराए के कमरों में 16 बच्चों के साथ शुरू हुआ यह स्कूल काफी बड़ा हो चुका है, अब इस स्कूल में 1000 से ज्यादा बच्चों के भविष्य की नीव रखी जा रही है।

इस गांव के अभिभावकों को अच्छे स्कूल की तलाश में महंगे स्कूलों के धके नही खाने पड़ते बल्कि उनके ही गांव में कम खर्च में उनके बच्चे अब इंग्लिश मीडियम में पढ़ पा रहे है।

इस बार एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के द्वारा ग्रैंड एनुअल फंगशन रखा गया। जिसमें क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य रीना रगन को मुख्यातिथि के रूप में बुलाया गया। रीना रांगड़ स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर भागीरथी पोखरियाल , प्रिंसिपल श्वेता सक्सेना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

नर्सरी क्लास से लेकर 12th के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें गढ़वाली, कुमाऊनी, पंजाबी, हरयाणवी, गुजराती लोक नृत्य कर अनेकता में एकता को दर्शाया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रीना ने बच्चों की सुंदर प्रस्तुति देख कर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि स्कूल इसी तरह आगे बढ़ता रहे। जिससे अच्छे नागरिक हमें मिल सके।

स्कूल की एम डी भागीरथी पोखरियाल बताती है कि अपने बच्चे साथ साथ गांव के अन्य बच्चों को अच्छी एजुकेशन मिल सके इस उद्देश्य से एवरग्रीन पब्लिक स्कूल खोला गया था।

इस अवसर पर पारुल राणा जगदीप कौर, विनीता,भावना, पिंकी, प्रीति, संदीप रावत, मयंक, किरन, रचना, शकुंतला आदि मौजूद रहे।