जौलीग्रांट में अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस पर सम्मान समारोह, सशक्त महिलाओं को किया गया सम्मानित

ऋषिकेश : अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस के अवसर पर हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) के ग्राम्य विकास संस्थान की ओर से भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वयं सहायता समूह, उद्यमिता और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही ग्रामीण महिलाओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि साहसिक पर्यटन व्यवसायी किरण भट्ट ने सभी सम्मानित महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि आज गांव की महिलाएं आत्मनिर्भरता की नई मिसाल पेश कर रही हैं। वे न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
डायरेक्टर ऑपरेशंस साधना मिश्रा ने कहा कि एसआरएचयू और ग्राम्य विकास संस्थान लगातार ग्रामीण महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति ही समाज की असली धुरी है, और ऐसे आयोजनों से उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर आरडीआई के उप-निदेशक डॉ. राजीव बिजल्वाण, उषा सिंह, नीलम पांडे, माया शर्मा, लीला उनियाल, रिचा, सुनीता, मीना, शिखा, संध्या, ज्योति, निर्मला बिजल्वाण और पवनीदीप कौर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, समाजसेवी और संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे। समारोह के अंत में सभी महिलाओं को आत्मनिर्भरता और सामाजिक भागीदारी के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।
