समर्थ पोर्टल में प्रवेश फार्म भरने में छात्र छात्राओं को हो रही है दिक्कत

खबर शेयर करें -

छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने निदेशक को सौंपा ज्ञापन

दिनाँक 21/06/2024 को छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने ऋषिकेश कॉलेज परिसर के निदेशक को समर्थ पोर्टल में आ रही समस्या व पंजीकरण बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा।।

छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि समर्थ पोर्टल में छात्र छात्राओं द्वारा फॉर्म को भरने के बाद उसमे एडिट का विकल्प नहीं दिया है जिस वजह से बहुत से छात्र छात्राओं का प्रवेश से वंचित रहना पड़ रहा है जिस वजह से छात्र छात्राओं का साल ख़राब हो रहा है सरकार द्वारा छात्र छात्राओं के लिए बैक लॉग का समाधान निकाला था लेकिन समर्थ पोर्टल में प्रवेश लेने की तिथि ख़त्म हो चुकी है हिमांशु ने बताया कि अभी तक के हुए प्रवेशों में छात्र छात्राओं की संख्या बहुत कम है छात्र छात्रायें प्रवेश लेने नहीं आ रहे। और दूसरी तरफ़ समर्थ पोर्टल के पंजीकरण के लिए तिथि विस्तारित नहीं की जा रही है

वैभव रावत व मानसी सती ने बताया कि प्रवेश लेने वाले अभ्यार्थियों को समर्थ पोर्टल में प्रवेश लेने में बहुत सी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें सबसे बड़ी समस्या पोर्टल में संपादन करना सबसे बड़ी समस्या है छात्र छात्राओं द्वारा समर्थ पोर्टल में एक बार फॉर्म भरने के बाद उसमें किसी भी तरह का एडिट का विकल्प नहीं दिया गया है।।

मौक़े पर वि०वि० प्रतिनिधि अखिल गुलियाल, ऋतिक सजवान, नेहा सजवान, शीतल नेगी, सलोनी बिष्ट, शिवम् यादव, अंकित डोगरा, सिदेश रावत, आकाश भंडारी, रचित गोयल, ईशू चौहान आदि छात्र छात्रायें उपस्थित रहें।।