श्री दर्शन महाविद्यालय के छात्रों ने पहलगाम के शहीद यात्रियों को हनुमान घाट पर श्रद्धांजलि दी


ऋषिकेश : श्री दर्शन महा विद्यालय मुनि की रेति टि. ग. में पहलगाम जम्मू कश्मीर में शहीद यात्रियों की आत्मा की शान्ति के लिये श्री हनुमान घाट पर माँ गंगा से प्रार्थना एवं तिलाञ्जलि समर्पित की गई । शुक्रवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सत्येश्वर डिमरी विचार व्यक्त किये कि आतंकवादियों के इस अमानवीय व्यवह्वार की पूर्णरूपेण अन्तर हृदय से हम निन्दा करते हैं। साथ ही भारत सरकार से निवेदन करते हैं कि इस हृदय विदारक अकल्पनीय घटना पर कार्यवाही होनी चाहिये । साथ ही घायल हुये हमारे यात्री परिवार की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से करते है ।इस तिलांजलि सभा में विद्यालय के अध्यापक डा० सुशील नौटियाल , डा० शान्ति प्रसाद मैठाणी , आशीष जुयाल, अनूप सिंह रावत , मुकेश बहुगुणा , रामप्रसाद सेमवाल , डा० हर्षानन्द उनियाल ‘ सन्दीप कुकरेती सीमा मैठाणी , तथा विद्यालय के समस्त छात्र वंश ‘ अंशुल , दीपक मैठाणी ,केशव इत्यादि ने इस तिलाञ्जलि सभा में मौन होक शोक व्यक्त किया ।
