नवरात्रि डांडिया महोत्सव में झूमे छात्र-छात्राएँ

मुनि की रेती (टिहरी गढ़वाल): स्वामी पूर्णानन्द डिग्री कॉलेज ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन में नवरात्रि डांडिया महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री पूर्णानन्द विद्या निकेतन समिति के प्रबंधक रतन कुमार श्रीवास्तव एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ. भावेन्द्र ने गुरु पूजन व सरस्वती वंदना के साथ किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गरबा नृत्य और हास्य नाट्यकला प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में बी.एससी. गृहविज्ञान विभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बी.ए. योग विभाग द्वितीय रहा। नवरात्रि के पावन अवसर पर छात्रों ने गुजराती परिवेश और संस्कृति की झलक प्रस्तुत कर माहौल को उत्सवमय बना दिया।
महोत्सव में कॉलेज परिसर के शिक्षक गोकुल सिंह, डॉ. प्रभुनाथ, डॉ. कविता स्मोला, शीला नेगी, अजय, प्रिया कांसवाल सहित अनेक छात्र-छात्राएँ एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
