रोटरी क्लब दून गंगा, छिद्दरवाला द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

57 यूनिट रक्त संग्रहित, समाज सेवा में रोटेरियनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दिखाया उत्साह
छिद्दरवाला, ऋषिकेश। रोटरी क्लब दून गंगा, छिद्दरवाला के तत्वावधान में रविवार को आर.एस. प्लाज़ा, छिद्दरवाला चौक पर एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।शिविर में मां गंगे ब्लड सेंटर, हरिद्वार की टीम के सहयोग से कुल 57 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन बृजेश बिश्नोई (अध्यक्ष) ने की, जबकि संचालन सचिव रोटेरियन पूरन चंद रमोला एवं कोषाध्यक्ष रोटेरियन त्रिलोक बेंडवाल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट A.L.F. रोटेरियन अनुराग शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रोटेरियन के.के. थापा, कमल रावत, मोहर सिंह असवाल, हेमंत गुलाटी, मोहन सिंह रावत, प्रदीप चौधरी, एनेस शिवानी बिश्नोई और एनेस आरती चौधरी सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन सदस्य उपस्थित रहे।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों में ग्राम प्रधान जोगीवाला माफी शैलेन्द्र सिंह, चक जोगीवाला माफी के प्रधान मोहर सिंह असवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि राणा, पूर्व प्रधान शोबन सिंह कैंतुरा, जिला पंचायत सदस्य हिमांशु पंवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा तथा महिला मोर्चा अध्यक्ष शमा पंवार ने भी शिविर में भाग लेकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
ब्लड कलेक्शन टीम:
मां गंगे ब्लड सेंटर, हरिद्वार की टीम में रोटेरियन आशुतोष तलवार, बलराज सिंह, मनोज पोखरियाल, रविंद्र पोखरियाल, हितेंद्र सैनी और राजवीर रावत शामिल रहे।
शिविर में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता और सेवा की मिसाल पेश की।
कार्यक्रम के अंत में रोटेरियन बृजेश बिश्नोई ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों और आयोजन टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि —“रक्तदान महादान है, और इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता और सेवा की भावना को मजबूत करते हैं।”
