श्री पूर्णानंद पब्लिक स्कूल में ‘वर्ल्ड ट्रॉमा वीक’ पर स्कूल हेल्थ प्रोग्राम का सफल आयोजन

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश। वर्ल्ड ट्रॉमा वीक के अवसर पर श्री पूर्णानंद पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय स्कूल हेल्थ प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम AIIMS ऋषिकेश की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा संचालित किया गया, जिसमें छात्रों और स्टाफ को प्राथमिक उपचार (First Aid) एवं सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) जैसी महत्वपूर्ण जीवनरक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक, जागरूकता युक्त प्रस्तुतियां और व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए, जिनसे छात्रों में स्वास्थ्य जागरूकता और आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने की समझ विकसित हुई।

इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक रत्तन कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य विशाल शर्मा, स्कूल समन्वयक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।

अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि छात्रों और शिक्षकों को आवश्यक जीवनरक्षक ज्ञान से सशक्त भी करते हैं। उन्होंने कहा, “ऐसी गतिविधियाँ नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहिए ताकि विद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य सुरक्षा की संस्कृति विकसित हो।”

Ad