उत्तराखण्ड की ऐसी फिल्मों को सरकार और समाज का सहयोग जरूरी। उत्तराखंडी वरिष्ठ अभिनेता बलदेव राणा और राजेश मालगुडी से खास बातचीत। Garhwali film Shridev Suman । देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के सिनेमा जगत से जुड़े हुए लोग साल में कई गढ़वाली- कुमाऊनी फिल्में बनाते हैं। कुछ फिल्मी हिट होती है लेकिन कुछ फिल्में कहीं खो सी जाती है। यह सिलसिला हर बार चलता है। कभी-कभी हमारा उत्तराखंडी कलाकार इतना निराश हो जाता है कि वह भीड़ में कहीं गुम होता हुआ दिखता है।


उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है और यहां का जीवन भी पहाड़ की तरह ऊंचा नीचा ही है। पहाड़ की कठिनाई। पहाड़ की उम्मीद। पहाड़ के इतिहास। पर हर बार एक संदेश देने के लिए उत्तराखंडी फिल्में आती है। लेकिन अपने उत्तराखंडी लोगों के सहयोग के बिना हमारी फिल्म इंडस्ट्री आगे नही बढ़ सकती। इन फिल्मों को सबके साथ की आवश्कता है जिससे अगली बार फिल्म निर्माता, निर्देशक और कलाकार और भी अच्छी फिल्म समाज को से सके।

ऐसी ही एक ऐतिहासिक फिल्म पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन ऋषिकेश के रामा पैलेस में 29 मार्च शुक्रवार यानी आज 11:30 पर रिलीज होने जो रही है। उत्तराखण्ड वासी इस फिल्म को अपना प्यार और सपोर्ट अवश्य देंगे। यह उम्मीद करते है।

देखिए खास बातचीत वरिष्ठ अभिनेता बलदेव राणा और राजेश मालगुडी।

देखिए वीडियो——–