ऋषिकेश: युवराज सिंह के कोच सुखविंदर बावा ने विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से की मुलाकात

ऋषिकेश : क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से क्रिकेटर युवराज सिंह के कोच सुखविन्द्र बावा ने मुलाकात की। इस दौरान डा. अग्रवाल ने तीर्थनगरी आगमन पर स्वागत किया और क्रिकेट कोच बावा ने अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान के अपने अनुभव साझा किये। डा. अग्रवाल से मुलाकात कर क्रिकेट कोच सुखविन्द्र बावा ने कहा कि चंडीगढ़ में एकेडमी चलाते है, जहां उत्तराखंड के कई युवा हैं। कहा कि उत्तराखंड के युवाओं की फिटनेस अच्छी है, उनके भीतर बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक की अच्छी स्पीड है। उन्होेंने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं को मौका मिले तो बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस दौरान डा. अग्रवाल ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर मेजर अजब जोरार भी उपस्थित रहे।
