सुलोचना सती लीला ने भावुक किया दर्शकों को, जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा प्रतीतनगर

लोक कल्याण समिति द्वारा रामलीला महोत्सव में हुआ कुंभकर्ण व मेघनाथ वध का आकर्षक मंचन
प्रतीतनगर (रायवाला)। लोक कल्याण समिति, प्रतीतनगर (रजि.) के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ श्री रामलीला महोत्सव में बुधवार को तीन प्रमुख प्रसंगों – कुंभकर्ण वध, मेघनाथ वध और सुलोचना सती लीला का आकर्षक मंचन किया गया।
श्री रामलीला के प्रवक्ता वीरेन्द्र नौटियाल ने बताया कि मंचन के दौरान भगवान श्रीराम द्वारा कुंभकर्ण और मेघनाथ वध का युद्ध दृश्य रोमांचकारी रहा, वहीं सुलोचना सती की मार्मिक लीला ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर अतिथियों में रुचि कैंतुरा (पूर्व ब्लॉक प्रमुख दुगड्डा), विकास राणा, गणेश रावत, राहुल अग्रवाल, दीपिका सेमवाल सहित कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अतिथियों को राम दरबार की माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य भूमिकाओं में सौरभ चमोली (श्रीराम), जयंत गौस्वामी (लक्ष्मण), सचिन गौड़ (रावण), सूरज चमोली (मेघनाद), रमेश जोशी (कुंभकर्ण) और राहुल प्यारे (सुलोचना) के अभिनय को खूब सराहा गया।
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष गंगाधर गौड़, सचिव नरेश थपलियाल, निर्देशक महेन्द्र राणा सहित सैकड़ों रामभक्त मौजूद रहे।अंत में अतिथियों ने आयोजन समिति को समाज में सांस्कृतिक चेतना जगाने के लिए बधाई दी।
