फरीदाबाद में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

खबर शेयर करें -

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती की हत्या उसके ससुराल वालों ने गला दबाकर की है। बताया जा रहा है कि मृतका को लंबे समय से ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, घटना फरीदाबाद के एक आवासीय क्षेत्र की है, जहाँ गुरुवार देर रात विवाहिता का शव उसके कमरे में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। मायके पक्ष के लोगों ने जब इसकी सूचना पाई तो वे तुरंत मौके पर पहुँचे और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि मृतका की शादी को कुछ वर्ष ही हुए थे, और ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग करते थे। विरोध करने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में गला दबाने के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका मजबूत हो रही है। पुलिस ने मृतका के पति सहित कुल सात ससुराल पक्ष के सदस्यों के खिलाफ हत्या, दहेज प्रताड़ना और साजिश के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं, मृतका के मायके पक्ष ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामला संदेहास्पद मौत से हत्या के मामले में परिवर्तित कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

Ad