ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ उठी आवाज: रायवाला में स्वदेशी जागरण मंच का प्रदर्शन

खबर शेयर करें -
  • स्वदेशी जागरण मंच उत्तराखंड के प्रांत संयोजक विपिन कर्णवाल के नेतृत्व में विरोध 
  • ऑनलाइन शॉपिंग हमारे स्थानीय व्यापार, बाजार और हमारे गांव या शहर के लिए हानिकारक है: कर्णवाल 

रायवाला : बुधवार को  रायवाला क्षेत्र के हनुमान चौक में स्वदेशी जागरण मंच के आह्वान पर व्यापार सभा स्थानीय व्यापारी अन्य सामाजिक संगठन जागरूक समाजसेवी संस्थाओं एवं बुद्धिजीवी वर्ग ने विदेशी कंपनियां के विरोध में प्रदर्शन किया। स्वदेशी जागरण मंच उत्तराखंड के प्रांत संयोजक विपिन कर्णवाल  ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर गांव या शहर के विकास का आधार वहां का बाजार होता है और बाजार चलता है व्यापार से समाज को सदैव स्थानीय बाजार से ही सामान खरीदना चाहिए। ऑनलाइन शॉपिंग हमारे स्थानीय व्यापार, बाजार और हमारे गांव या शहर के लिए हानिकारक है।

ऑनलाइन शॉपिंग हमारी सामाजिक दूरियां भी बनाता है जब देश के किसी भाग में कोई आपदा या महामारी आती है तो देश से लाखों करोड़ रुपए कमाने वाली ये विदेशी कंपनियां समाज के काम नहीं आती अपने देश का व्यापारी ही कठिन परिस्थितियों में समाज के काम आता है।प्रांत संयोजक विपिन कर्णवाल ने जनता से आह्वान किया कि समाज स्थानीय बाजार से स्थानीय उत्पाद ही खरीदे स्वदेशी वस्तुओं को अपने दैनिक जीवन में उपयोग करें विदेशी कंपनियों का बहिष्कार करें। सह जिला संयोजक मनीष सैनी,व्यापार सभा प्रतिनिधि ,समाज सेवी सतपाल सेनी, रवि कुकरेती, कुलदीप नेगी ग्राम प्रधान खांड  गांव आदि प्रबुद्ध जनों ने विदेशी वस्तुओं,ऑनलाइन शॉपिंग के बहिष्कार की बात कही ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुर्दाबाद के नारे लगाकर अमेरिका के बढ़ाएं टैरिफ की निंदा और विरोध किया । अमेरिकी टैरिफ, विदेशी वस्तुओं , विदेशी कंपनियों, ऑनलाइन शॉपिंग के विरुद्ध प्रदर्शन करने वालों में विदित सैनी, सचिन सैनी,राहुल त्रिपाठी, अनिल पांचाल,सोहन सिंह नेगी, विनोद मेहर,मेहुल पाल,रिजवान, अब्दुल्ला कुरैशी, अनीश, रमेश लाल,धनराज,संदीप सैनी,रविंदर,अनुज, संजय, समीद,हरदेव जोशी,अनिल फर्स्वाण,विशाल शर्मा,चेतन आदि लोग मौजूद रहे.

Ad