स्वास्थ्य व पर्यटन क्षेत्र में नई पहल स्वामी रामदेव और रूसी वाणिज्य मंत्री सर्गेई चेरेमिन ने किया

खबर शेयर करें -

दिल्ली: भारत और रूस के बीच सहयोग का नया अध्याय लिखा गया। पतंजलि समूह और रूस सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर योग गुरु स्वामी रामदेव और रूस के वाणिज्य मंत्री सर्गेई चेरेमिन मौजूद रहे। यह समझौता दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य, पर्यटन, मानव संसाधन विकास और अनुसंधान को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।

समझौते के अनुसार पतंजलि समूह रूस में अपनी योग, आयुर्वेद और वैलनेस सेवाओं का व्यापक विस्तार करेगा। इसका उद्देश्य न केवल रूस में भारतीय परंपरागत चिकित्सा प्रणालियों को बढ़ावा देना है, बल्कि भारत की संस्कृति, जीवनशैली और आध्यात्मिक विज्ञान को भी वैश्विक स्तर पर पहुंचाना है। पतंजलि ने कहा है कि इस साझेदारी के माध्यम से वह रूस के रास्ते लगभग 200 देशों में योग और आयुर्वेद की पहुंच सुनिश्चित करने की योजना पर काम करेगा।

कार्यक्रम में स्वामी रामदेव ने कहा कि दुनिया भर में प्राकृतिक चिकित्सा और योग की मांग तेजी से बढ़ी है, और रूस के साथ यह सहयोग भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर और मजबूती प्रदान करेगा। वहीं, रूसी वाणिज्य मंत्री चेरेमिन ने भारत के साथ बढ़ते सहयोग को सकारात्मक बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में यह साझेदारी दोनों देशों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।

समझौते के बाद दोनों पक्षों ने अनुसंधान, प्रशिक्षण कार्यक्रम, पर्यटन आदान-प्रदान और वैलनेस सेंटरों की स्थापना जैसे क्षेत्रों में संयुक्त कार्य करने पर भी सहमति जताई। उम्मीद जताई जा रही है कि इस समझौता ज्ञापन से न केवल आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी, बल्कि लोगों के बीच सांस्कृतिक और स्वास्थ्य संबंधी जुड़ाव भी और गहरा होगा।

Ad