टिहरी: 12 दिन की तलाश खत्म, गुमशुदा नाबालिग छात्रा का शव बरामद, क्षेत्र में शोक!


नई टिहरी :पुलिस ने जानकारी दी है उसके अनुसार, “दिनांक 20/4/2025 की रात्रि को विनीता धर्मपत्नी मस्त लाल, निवासी ग्राम डाबरी, थाना टिहरी गढ़वाल द्वारा चौकी कांडीखाल पर आकर सूचना दी गई थी कि मैं और मेरी पुत्री कोमल ( काल्पनिक नाम) (14 वर्ष) रथी देवता मंदिर कांडीखाल क्षेत्र में मेले में घूमने के लिए गए थे। वहां से कोमल मुझे यह कहकर चली गई कि मुझे घर जाना है, किंतु देर शाम तक भी वह घर नहीं पहुंची। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली नई टिहरी में अभियोग पंजीकृत किया गया था।जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि गुमशुदा की रमन (काल्पनिक) नाम के एक लड़के से मित्रता थी, दिनांक- 16/4/2025 को डोईवाला देहरादून में रमन द्वारा ट्रेन की पटरी पर आकर आत्महत्या की गई थी। गुमशुदा कोमल को यह बात मेले में ही अपनी एक सहेली से पता चली थी । इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही कोमल सदमे में थी और गुम हो गई थी ।”
“एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदा व्यक्ति की तलाश के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया। टिहरी पुलिस की टीमों द्वारा पिछले 12 दिनों से लगातार की जा रही मेहनत के फलस्वरूप, आज दिनांक 02-05-2025 को गुमशुदा व्यक्ति का शव पुलिस चौकी कांडीखाल से लगभग 3 किलोमीटर आगे, मुख्य सड़क से करीब 300 मीटर नीचे खाई में, समय लगभग 12:30 बजे बरामद किया गया। प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण आत्महत्या प्रतीत हो रहा है, हालांकि सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। विवेचना के दौरान यदि किसी व्यक्ति की संलिप्तता या अपराध सामने आता है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टिहरी पुलिस सभी से अनुरोध करती है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, संयम बनाए रखें और पुलिस की कार्रवाई में सहयोग करें।”
