टिहरी पुलिस का बड़ी कार्रवाई, 10 लाख रुपये की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

करीब 10 लाख रुपए मूल्य की कीमत की 31.9 ग्राम स्मैक सहित अभियुक्त गिरफ्तार
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के देवभूमि को नशामुक्त (ड्रग फ्री उत्तराखंड) किए जाने अभियान के अंतर्गत *श्री आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल* के निर्देशानुसार जनपद को नशामुक्त करने हेतु जनपद टिहरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में *श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर महोदय* के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग का अभियान चलाया जाने के निर्देश प्राप्त हुए। सूचना पर उक्त संबंध में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें दिनांक 29.08.2025 को सांय थाना मुनि की रेती पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान *अभियुक्त अनीश नाथ पुत्र गेनी नाथ निवासी सपेरा बस्ती भानिया वाला,थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष* को अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करते हुये वाहन संख्या UK-05- 7447 कार वैगन आर सहित हर्बल गार्डन भद्रकाली मुनि की रेती क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से करीब 31.9 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के अपराधी के इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त*
अनीश नाथ पुत्र गेनी नाथ निवासी सपेरा बस्ती भानिया वाला,थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
1- 31.9 ग्राम स्मैक
2- वाहन संख्या UK-05- 7447 कार
*पुलिस टीम*
1- उ0निo प्रदीप रावत चौकी प्रभारी भद्रकाली
– हे0का0 67 नंद किशोर थाना मुनिकीरेती
*Ciu टीम*
1- उप निरीक्षक ओमकांत भूषण
2- हे0का0 विकास सैनी सीआईयू
3- का0 आशीष सीआईयू
