टिहरी पुलिस का बड़ा अभियान: कांवड़ मेले में वाहन चोर गिरोह धरा, 4 दुपहिया बरामद

- थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल
- कप्तान आयुष अग्रवाल का शानदार नेतृत्व, टिहरी पुलिस की मेहनत रंग लाई
- कप्तान के निर्देशन पर कांवड मेले के दौरान होटल ढाबों मे चैकिंग तथा कावड वेश मे आ रहे संदिग्धों के विरुद्ध चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के निकले सार्थक परिणाम
- चोरी की 03 मोटरसाइकल और 01 स्कूटी एक्टिवा बरामद
- वाहन चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आए वाहन चोर गैंग के 03 सदस्य
- अपने शौक पूरे करने के लिये वाहन चोरी की दुनिया में रखा था कदम
मुनि की रेती : आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक [एसएसपी] जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद को अपराध मुक्त करने तथा वर्तमान में प्रचलित कावड़ मेला की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में अवैध अस्लाह, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों तथा कांवड वेश मे आये चोर, उठाईगिरो आदि की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। मुनि की रेती पुलिस द्ववारा दिन जानकारी के अनुसार, कांवड मेले के दौरान बाहरी राज्यों से आये वाहनो चोर गिरोह को दिनांक 13-07-2025 को मुनि की रेती पुलिस टीम द्वारा चौकी तपोवन क्षेत्र अंतर्गत हवाई मोड़ के पास साय कालीन चैकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर एक एक्टिवा तथा एक स्पलैडंर मोटरसाईकिल जोकि बिना नम्बर प्लेट की थी को गिरफ्तार चोरो कि निशादेही पर अन्य राज्यों से चोरी की गयी दो स्पलैंडर मोटरसाईकिल भी की बरामद ।
बरामद मोटरसाईकिल-
1- मोटरसाईकिल सोनीपत हरियाणा , 2- मोटरसाईकिल दोघट बागपत उ0प्र0 , 3- मोटरसाईकिल ज्वालापुर हरिद्वार , 4- एक्टिवा मुनिक की रेती टिहरी गढवाल से अलग अलग दिनों मे कि गयी है अभियुक्त शातिर किस्म की अपराधी हैं जिन पर अन्य राज्यों में चोरी के मुकदमे में भी पंजीकृत हैं अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो गिरोह बनाकर एक साथ चोरी करते हैं,। पकड़े गए आरोपित से पूछताछ करने पर सामने आया कि इस गिरोह के सदस्यों द्वारा अपने शौक पूरे करने तथा अपनी जरुरतों और अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। बरामद वाहनों में से 01 का संबंध में थाना मुनि की रेती में पंजीकृत मुकदमें से हैं। अन्य 03 के हरियाणा., उत्तरप्रदेश, हरिद्वार उत्तराखण्ड से चोरी की गयी है।
नाम पता आरोपी-
1. तरुण पुत्र जयभगवान उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पल्ला रामलीला चौक एस.बी.आई. बैंक वाली गली थाना अलीपुर बाहरी दिल्ली
2.प्रहलाद पुत्र बीरपाल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पल्ला हरिजन बस्ती गुरुद्वारे वाली गली म0न0 268 थाना अलीपुर बाहरी दिल्ली
3. अंकित पुत्र धर्मवीर उम्र 21 वर्ष निवासी चन्दकी नम्बरदार वाली गली म0न0 108 ग्राम पल्ला थाना अलीपुर बाहरी दिल्ली
पंजीकृत अभियोगो का विवरण-
1- मु0अ0सं0 44/25 धारा 303(2) , 3(5),317(2),317(4) बी.एन.एस बी0एन0एस, धारा 35(1)(2)/106 बी0एन0एस0एस0 थाना मुनि की रेती
2- मु0अ0सं0 354/25 धारा 303(2) बी0एन0एस थाना ज्वालापुर हरिद्वार
3- मु0अ0सं0 182/25 धारा 305(ए) बी0एन0एस थाना दोघट बागपत उ0प्र0
4- मु0अ0सं0 105/25 धारा 303(2) बी0एन0एस थाना कुण्डली जिला सोनीपत हरियाणा
आपराधिक इतिहास अंकित उर्फ टीनू
1- मु0अ0सं0 44/25 धारा 303(2) , 3(5),317(2),317(4) बी.एन.एस बी0एन0एस, धारा 35(1)(2)/106 बी0एन0एस0एस0 थाना मुनि की रेती
2- मु0अ0सं0 354/25 धारा 303(2) बी0एन0एस थाना ज्वालापुर हरिद्वार
3- मु0अ0सं0 182/25 धारा 305(ए) बी0एन0एस थाना दोघट बागपत उ0प्र0
4- मु0अ0सं0 105/25 धारा 303(2) बी0एन0एस थाना कुण्डली जिला सोनीपत हरियाणा
5- मु0अ0सं0 25/23 धारा 356, 379 भादवि0 थाना अलीपुर बाहरी दिल्ली
6- मु0अ0स0 198/24 धारा 356, 379 भादवि0 थाना अलीपुर बाहरी दिल्ली
7- मु0अ0स0 855/23 धारा 356, 379 भादवि0 थाना अलीपुर बाहरी दिल्ली
8- मु0अ0स0 189/24 धारा 356, 379 भादवि0 थाना अलीपुर बाहरी दिल्ली
9- मु0अ0स0 156/24 धारा 356, 379 भादवि0 थाना अलीपुर बाहरी दिल्ली
10-मु0अ0स0 568/24 धारा 112(2)बी0एन0एस0 थाना अलीपुर बाहरी दिल्ली
आपराधिक इतिहास प्रहलाद-
1- मु0अ0सं0 44/25 धारा 303(2) , 3(5),317(2),317(4) बी.एन.एस बी0एन0एस, धारा 35(1)(2)/106 बी0एन0एस0एस0 थाना मुनि की रेती
2- मु0अ0सं0 354/25 धारा 303(2) बी0एन0एस थाना ज्वालापुर हरिद्वार
3- मु0अ0सं0 182/25 धारा 305(ए) बी0एन0एस थाना दोघट बागपत उ0प्र0
4- मु0अ0सं0 105/25 धारा 303(2) बी0एन0एस थाना कुण्डली जिला सोनीपत हरियाणा
5- मु0अ0स0 156/24 धारा 356, 379 भादवि0 थाना अलीपुर बाहरी दिल्ली
6- मु0अ0स0 189/24 धारा 356, 379 भादवि0 थाना अलीपुर बाहरी दिल्ली
7- मु0अ0स0 198/24 धारा 356, 379 भादवि0 थाना अलीपुर बाहरी दिल्ली
आपराधिक इतिहास तरुण का-
1- मु0अ0सं0 44/25 धारा 303(2) , 3(5),317(2),317(4) बी.एन.एस बी0एन0एस, धारा 35(1)(2)/106 बी0एन0एस0एस0 थाना मुनि की रेती
2- मु0अ0सं0 354/25 धारा 303(2) बी0एन0एस थाना ज्वालापुर हरिद्वार
3- मु0अ0सं0 182/25 धारा 305(ए) बी0एन0एस थाना दोघट बागपत उ0प्र0
4- मु0अ0सं0 105/25 धारा 303(2) बी0एन0एस थाना कुण्डली जिला सोनीपत हरियाणा
बरामदगी-
1- मोटर साईकिल स्पलैण्डर चेसिस नम्बर MBLHA10EJA9C16457 ईंजन नम्बर HA10EAA9C26073 रंग काला।
2- मोटर साईकिल स्पलैण्डर चेसिस नम्बर MBLHAW226P4D35903 ईंजन न0 HA11E7P4D36687 रंग काला
3- मोटर साईकिल स्पलैण्डर चेसिस नम्बर MBLHAW110NHH70284 रजि0 नं. UK08BB3099
4- स्कूटी एक्टिवा चैसिस नम्बर ME4JC448GC7472697 रजि0 नम्बर UK07AR5214
पुलिस टीम थाना मुनि की रेती–
1- प्रदीप चौहान प्प्रभारी निरीक्षक
2- चौकी प्रभारी तपोवन उ0नि0 प्रवीन रावत
3- उ0नि0 सचिन पुण्डीर
4- अ0उ0नि0 दीपक रावत
5- हे0का0 117 धर्मपाल
6- हे0का0 64 शिव कुमार
7- कां0 कपिल
