टीएचडीसी परियोजना कर्मचारियों ने सीएमडी आर.के. विश्नोई को दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -

चमोली /गोपेश्वर : टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की विष्णुगाड पीपलकोटि जल विद्युत परियोजना में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सीएमडी आर.के. विश्नोई के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। सोमवार को परियोजना परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और परियोजना से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिकारियों ने की, जहां सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आर.के. विश्नोई ने देश के जल विद्युत क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में टीएचडीसी ने नई ऊंचाइयों को हासिल किया और देश के कई महत्वपूर्ण ऊर्जा परियोजनाओं को तेज गति मिली।

अधिकारियों ने कहा कि विश्नोई का व्यक्तित्व सदैव प्रेरणादायक रहा। वे एक दूरदर्शी प्रशासक और विनम्र व्यवहार वाले अधिकारी थे, जिनके मार्गदर्शन से अनेक परियोजनाओं को दिशा मिली। उनके निधन से जलविद्युत विकास क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। परियोजना के कर्मचारियों ने भी सीएमडी विश्नोई को याद करते हुए कहा कि वे कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने के साथ-साथ कर्मचारियों के कल्याण के प्रति भी सदैव संवेदनशील रहते थे। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने उनके आदर्शों पर चलते हुए संगठन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अंत में परियोजना प्रमुखों ने कहा कि विश्नोई की सेवाओं और योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। सभा के बाद कर्मचारियों ने मौन जुलूस निकालकर उन्हें अंतिम नमन किया।

Ad