लकंठ यात्रा में बिछड़े श्रद्धालुओं को प्रशासन ने ढूंढ़ा, परिजनों से कराया सुरक्षित पुनर्मिलन

Ad
खबर शेयर करें -
  • पर्यटकों/श्रद्धालुओं की सुरक्षा के हेतु तत्परता के साथ ड्यूटियों का निर्वहन कर रही पौड़ी पुलिस

ऋषिकेश :   दिनांक 17.05.2025 को अंजू देवी निवासी जयपुर द्वारा चौकी नीलकंठ पर सूचना दी कि वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ नीलकंठ महादेव के दर्शन हेतु आये हुए हैं इस दौरान नीलकंठ पैदल रास्ते में चलते समय उनके साथ आए उनका भतीजा (उम्र 8 वर्ष) व भतीजी (उम्र 7 वर्ष)  उनसे कहीं बिछुड़ गए हैं उनके द्वारा बच्चों की काफी तलाश की गई लेकिन बच्चों का कुछ पता चल नहीं पाया। इस सूचना पर नीलकंठ पुलिस चौकी में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मगणों द्वारा गुम हुए  बच्चों को ढ़ूंढने हेतु इस क्षेत्र में ड्यूटी पर नियुक्त अन्य कार्मिकों से आपसी संम्पर्क करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों को चेक कर बच्चों की खोजबीन शुरू की गई। पुलिस के काफी प्रयासों के पश्चात उक्त बालक को सकुशल ढूंढकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही पर परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इसी क्रम में दिनांक 14.05.2025 को क्रुणाल महाजन निवासी- महाराष्ट्र ने थाना लक्ष्मण झूला पर सूचना दी की वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ नीलकंठ मंदिर दर्शन करने गए थे जब वे दर्शन करके वापस आये ओर हिल बाईपास रोड पर रूके जहां पर उनके पिता दिलीप आनंद राव महाजन (उम्र 58 वर्ष) टहलते-टहलते अचानक कहीं चले गये जिनका कोई पता नहीं चल पा रहा है हमारे द्वारा आस-पास ऋषिकेश और लक्ष्मणझूला उनकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इस सूचना थाना लक्ष्मणझूला पर उक्त सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई।तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के साथ साथ पास के थानों मुनि की रेती और थाना ऋषिकेश से सम्पर्क करते हुए इस क्षेत्र में लगे दर्जनभर सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन और गुमशुदा के सम्बन्ध में जगह जगह खोजबीन  की गई। पुलिस टीम द्वारा किये किये गये अथक प्रयासों के पश्चात गुमशुदा को बस अड्डा ऋषिकेश से सकुशल ढूंढकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिस पर परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया  है।

Ad