‘सुपर कैबिनेट’… जिस मीटिंग के बाद हुई थी एयरस्ट्राइक फिर वही मीटिंग कर रहे पीएम मोदी, पाक पर एक्शन तय

Ad
खबर शेयर करें -

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का दौर जारी है. दोनों देशों में मौजूद नागरिक अपने-अपने वतन वापस जा रहे हैं. आज राजधानी दिल्ली में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में PM आवास में सीसीएस की मीटिंग शुरू हो गई है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का दौर जारी है. दोनों देशों में मौजूद नागरिक अपने-अपने वतन वापस जा रहे हैं. आज राजधानी दिल्ली में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है क्योंकि ‘सुपर कैबिनेट’ मीटिंग हो रही है, जिसमें अहम मंत्रालयों के मंत्री हिस्सा लेते हैं. PM मोदी की अध्यक्षता में CCS की मीटिंग शुरू हो गई है. इसमें शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई राजनेता PM आवास पहुंचे हैं. इस बैठक के बाद CCPA और CCEA की मीटिंग होगी. उसके बाद आखिरी में कैबिनेट की बैठक होगी.

भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “यूएन प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस का फोन आया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले की उनकी साफ निंदा की सराहना करता हूं. जवाबदेही की अहमियत पर सहमत हूं. भारत इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि इस हमले के अपराधियों, योजनाकारों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाए.”

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान घबरा गया है और अब बौखलाहट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सीजफायरिंग करने लगा है. इससे पहले पांच दिन से पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन करते आ रहा था. मंगलवार-बुधवार की रात पाकिस्तानी चौकियों से गोलियों की गूंज सुनाई दी. हालांकि, भारत ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन के बाद LOC के कई सेक्टरों में गतिविधियां तेज हो गई हैं. भारतीय सेना ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी हुई है और सीमावर्ती क्षेत्रों में ऑपरेशनल अलर्ट जारी कर दिया गया है. दरअसल, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में है और पाकिस्तान पर सख्त फैसले ले रही है. इस बीच, नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ता जा रहा है. 

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में 11 बजे होने वाली कैबिनेट सुरक्षा कमेटी (CCS) मीटिंग के लिए राजनेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित कई मंत्री कैबिनेट की बैठक के लिए पीएम आवास पहुंच चुके हैं.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का अमेरिका के लिए डर्टी वर्क करने के बयान पर विवाद जारी है. इस बीच जब प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसे टाल दिया.

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “मौजूदा मामले पर विदेश मंत्री मार्को रुबियो भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे. हम इस सेक्टर में हुए घटनाक्रमों पर नजर रखे हुए है. हम विभिन्न स्तरों पर भारत और पाकिस्तान की सरकारों के संपर्क में है.”

उन्होंने आगे कहा कि हम सभी पक्षों से इसका समाधान निकालने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. पूरी दुनिया हमें देख रही है लेकिन इस संबंध में मेरे पास और कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं है.

Ad