ऋषिकेश के सरस्वती विद्या मंदिर की बैडमिंटन टीम ने राज्य स्तर पर जीते तीन रजत पदक।

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश :  सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के लिए गौरव का विषय रहा जब विद्यालय की अंडर-17 एवं अंडर-19 टीम ने नैनीताल स्थित प्रेमा पार्वती जगाती में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उपविजेता स्थान प्राप्त किया।विद्यालय की प्रतिभावान टीम ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए कुल तीन सिल्वर मेडल अपने नाम किए। खिलाड़ियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय परिवार एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित हुआ।विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवं प्रबंध समिति ने विजेता टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ad