स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती और क्रिसमस के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रम

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: श्री सांई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल छिद्दरवाला में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती व क्रिसमस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम –


कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 11 की छात्रा शुभांगी द्वारा स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जीवन पर आधारित भाषण के द्वारा हुई। इसके पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के दौरान कक्षा 6 से 9 तक के छात्र एवं छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई वरिष्ठ वर्ग की अध्यापिका आभा पोखरियाल द्वारा बच्चों को उत्तराखंड के जिले व उनकी विशेषताओं से अवगत कराया गया।

सुनंदा व पूनम महर ने उत्तराखंड की संस्कृति पर एक गीत व कविता प्रस्तुत की जिसका सभी ने आनंद उठाया। इस रंगारंग कार्यक्रम का संचालन आभा पोखरियाल और रेनू कक्टवाण द्वारा किया गया।

प्रधानाचार्य महोदय विजय राजीव विल्सन ने कार्यक्रम का अंत उत्साहवर्धन शब्दों के साथ किया। इस कार्यक्रम मे आभा पोखरियाल, रेनू कक्टवाण, दीपिका छेत्री, मानसी कुड़ियल, विनीत अरोड़ा, मधु वशिष्ठ व विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक मौजूद रहे।