गंगा नदी से युवक का शव बरामद, हरियाणा के महेंद्रगढ़ का था निवासी: मुनि की रेती

Ad
खबर शेयर करें -

मुनि की रेती : गंगा नदी में डूबे युवक का शव बरामद किया है SDRF ने रविवार को. काली कमली आश्रम के पास युवक नहाते वक्त डूब गया था शनिवार को. पांच दोस्त घूमने आये थे दिल्ली से ऋषिकेश. शनिवार को नरोत्तम नाम का युवक डूब गया था. उसके बाद SDRF, जल पुलिस ने सर्च अभियान चलाया हुआ था. आज परिजन भी मौके पर मौजूद थे. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, कल डूबे युवक का शव आज एस डी आर एफ टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है, टीम के डीप डाइवर पंकज बिष्ट ने 15 से 20 फीट गहराई में सर्च कर युवक का शव बरामद किया , टीम द्वारा शव को मुनिकीरेती पुलिस को सुपर्द किया,एस डी आर एफ सर्चिंग टीम-अपर उप निरीक्षक विजेंद्र कुड़ियाल कांस्टेबल पंकज बिष्ट सोनू कुमारशिवम् सिंहसुमित सिंह

Ad